सुपर कमांडो ध्रुव -मेरे बचपन का सुपर हीरो
ज़िन्दगी में बहुत कम लोगो से प्रभावित रहा हु। पर भगवान , माता पिता और घर वालो के अलावा ज़िन्दगी में 4 से 5 व्यक्ति हे जिन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है।
ज़िन्दगी में बहुत कम लोगो से प्रभावित रहा हु। पर भगवान , माता पिता और घर वालो के अलावा ज़िन्दगी में 4 से 5 व्यक्ति हे जिन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है।
और सुपर कमांडो ध्रुव उनमे से एक है।
कौन है सुपर कमांडो ध्रुव
आप लोगो को जानकार आश्चर्य होगा की ध्रुव कोई जीवित इंसान न होकर एक काल्पनिक कॉमिक्स चरित्र है
सुपर कमांडो ध्रुव
सुपर कमांडो ध्रुव एक काल्पनिक कॉमिक चरित्र है
जिसे अनुपम सिन्हा जी ने 1987 में पहली बार राज कॉमिक्स के लिए बनाया था।
pic courtesy -google.com
अनुपम सिन्हा -ध्रुव के रचयिता
अनुपम जी ने अपने साक्षातरो में बताया हे की उन दिनों (1987 ) विदेशी सुपर हीरोज और अध्भुत शक्तियों वाले सुपर हीरोज का बोलबाला था। तब उन्हें राज कॉमिक्स की तरफ से एक नए सुपर हीरो को बनाने का प्रस्ताव आया था तब उन्होंने ध्रुव रचना की
ध्रुव ऐसा सुपर हीरो हे जिसके पास कोई अद्भुत शक्ति नहीं है
ध्रुव की सबसे बड़ी शक्ति है उसका दिमाग
अपने दिमाग के बदौलत ध्रुव ने बड़ी शक्तियों वाले विलन्स को धुल चटा दी
ध्रुव के बारे में उसकी प्रथम कॉमिक प्रतिशोध की ज्वाला में बताया गया है
ध्रुव का जन्म जुपिटर सर्कस में हुआ था और ध्रुव के माता पिता राधा और श्याम हे जो जुपिटल सर्कस में कलाबाजी दिखाते हे
सर्कस के माहौल में ही पलने के कारण ध्रुव जानवरो और पशु पक्षियों से बात कर सकता है कलाबाजियां कर सकता है। रस्सी पर मोटर साइकिल चला सकता है।
ध्रुव कैसे अपराध विनाशक बना ये जानने उसके लिए आपको ध्रुव की प्रथम कॉमिक्स प्रतिशोध की ज्वाला पढ़नी पड़ेगी
जो www.rajcomics.com पर उपलब्ध है
ध्रुव मुझे इसलिए पसंद है क्योकि उसके और मेरे सोचने का ढंग एक ही है
अपने आसपास की चीजों को हथियार बना लेना ध्रुव की एक और खासियत है
आज 22 APRIL 2017 को ध्रुव 30 साल का हो गया है
तो मेरे बचपन हीरो को जन्म दिवस हार्दिक शुभकामनाए और ध्रुव को बनाने के लिए अनुपम सिन्हा जी और राज कॉमिक्स को दिल से धन्यवाद
अमित पारीक
JIYA EVENTS201
Very nice sandar he super very good lajabab he beutifull he jinti tarif kru utni kam he
ReplyDeleteअद्भुत विश्लेषण अमित भाई। काफी रिसर्च की है। पर लेख बहुत छोटा रखा है।
ReplyDeletesuperb article
ReplyDelete